bihar politics - महागठबंधन में शामिल होगी ओवैसी की AIMIM!, राजद सुप्रीमो को पत्र लिखकर कहा – सेकुलर वोटों का बिखराव रोकना जरुरी

bihar politics - AIMIM ने भाजपा के विरुद्ध जाते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। हालांकि अभी महागठबंधन में शामिल होने पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है।

bihar politics - महागठबंधन में शामिल होगी ओवैसी की AIMIM!, र
महागठबंधन में शामिल होगी ओवैसी की पार्टी- फोटो : abhijit singh

Patna - राजनीतिक हलकों में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को भाजपा की बी टीम माना जाता है। हालांकि औवेसी ने हमेशा इस बात  से इनकार किया   है। अब ओवैसी की AIMIM ने इन आरोपों को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला ले लिया है। AIMIM ने भाजपा के विरुद्ध जाते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। हालांकि अभी महागठबंधन में शामिल होने पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है।

बता दें   कि AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने AIMIM को महागठबंधन का हिस्सा बनाने की मांग की है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने राजद को यह लेटर लिखा है।

अपने लेटर में अख्तरुल इमान ने कहा है कि आप इस बात से भली-भाँति अवगत है कि विगत 2015 से बिहार की राजनिति में AIMIM पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, पार्टी का पहले ही दिन से प्रयास रहा है कि चुनाव क समय Secular वोटो का बिखराव ना हो। 

इस सत्य से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि Secular Voters (वोटों) के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है। इसी उद्देश्य से हमने विगत विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी, किन्तु हमारा प्रयास सफल ना हो सका। 

वर्ष 2025 विधानसभा का चुनाव हमारे सामने है, इस लिए पुनः हमारी इच्छा है कि AIMIM पार्टी को महागठबंधन में शामिल किया जाय और इस संबंध में मैंने पार्टी (राजद, कॉग्रेस एवं लेफ्ट) के कई वरिष्ठ नेताओं को मौखिक एवं Telephonic वार्ता कर सूचना भी दिया है, जिसकी चर्चा मिडिया में भी है। 

यदि हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि Secular वोटों के बिखराव को रोकने में सफल हो सकेंगे और फलस्वरूप बिहार की अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी। आशा है कि इस प्रस्ताव पर आप सकारात्मक निर्णय लेते हुए यथाशीघ्र अवगत कराने का कष्ट करेंगे।

report - abhijit singh