Bihar News : ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने कोडरमा में तीन छात्राओं को दी साइकिल, अब तक 305 साइकिलों का कर चुके हैं वितरण

Bihar News : ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने कोडरमा में तीन छात्राओं

PATNA : पटना के लोकप्रिय समाजसेवी ऑक्सीजन मैन गौरव राय की ओर से सोमवार को कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच में मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में विद्यालय की तीन छात्राओं को साइकिल दिया गया। विद्यालय परिसर में देश में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने संध्या कुमारी, आराध्या कुमारी और पलक कुमारी को अपने हाथों से साइकिल दिया। विद्यालय के डायरेक्टर रजनीश शर्मा , प्राचार्य आर बी पांडेय सहित विद्यालय के शिक्षकों ने गौरव राय का स्वागत किया। रजनीश शर्मा द्वारा अंग वस्त्र, मेमोंटो और लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर देकर स्वागत किया। प्राचार्य आर बी पांडेय ने अपने  संबोधन भाषण में बच्चो के समक्ष गौरव राय का परिचय कराया। 

इस मौके पर गौरव राय ने बताया की पिछले साल तीन छात्राओं को उनके द्वारा साइकिल देकर प्रोत्साहित किया गया था। उन्होंने वादा किया था कि जो छात्राएँ अच्छा करेंगी तो उनको भी साइकिल दिया जाएगा। गौरव राय ने बताया कि दो साइकिल उनके तरफ़ से और एक साइकिल उनके भाई और रेलवे में कार्यरत अश्वनी कुमार के द्वारा उपलब्ध करवाया गया।

इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, एहसान अली, रूपेश रॉय, शालिनी कुमारी और रेणु देवी उपस्थित रही। विद्यालय के डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने गौरव राय के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की गौरव राय के कार्य बेहद सराहनीय हैं और इंसान को दूसरों की मदद करनी चाहिए। ये अनुकरणीय कार्य है जो गौरव राय को सबसे अलग बनाता है। 

गौरव राय ने बताया कि आज तक उनके द्वारा, उनके परिवार और मित्रो के द्वारा 305 साइकिल जरूरतमंदों को दी जा चुकी है। इसके अलावा 234 सिलाई मशीने भी उपलब्ध कराई गई हैं ताकि महिलाएं और बेटिया आत्मनिर्भर बनें और रोजगार का सृजन करे। छात्राओं के लिए 135 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन बिहार में लगवाया जा चुका है। उनकी पहल पर लोगों का समूह बनता गया। जिनका एक मात्र उद्देश्य अपने आसपास के लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास है।