बिहार में लगेगा राष्ट्रपति शासन ! आजीवन कारावास के दोषी को पारस अस्पताल में घुसकर गोली मारने के बाद लोकसभा सांसद की बड़ी मांग

अपराध की लगातार बढती घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत बिहार की नीतीश सरकार को घेरते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

Presidents rule in Bihar
Presidents rule in Bihar- फोटो : news4nation

Presidents rule in Bihar: बिहार में आए दिन हो रही अपराध की घटनाओं ने राज्य में पुलिस-प्रशासन का इक़बाल ध्वस्त कर दिया है. इस स्थिति में बिहार में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की करने की यह मांग गुरुवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने की. उन्होंने पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह सुबह बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के बाद नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. 


पप्पू यादव ने पारस अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस मुख्यालय के बगल में स्थित पारस हॉस्पिटल में दूसरे तल्ले पर चढ़ शूटर गोलियों से भून देता है. बिहार में महा गुंडाराज है. उन्होंने पुलिस पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'ADG मुख्यालय का बहाना,बिहार में अभी अपराध का मौसम है, मानसून तक खून बहता रहेगा! वह क्या कर सकते हैं बिहार में मई,जून जुलाई हत्या करने का महीना है! चुल्लू भर पानी में डूब मरो सरकार' .


आजीवन कारावास की सजा 

दरअसल, मृतक अपराधी बक्सर के राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वहीं पिछले 15 दिनों से वो पारस अस्पताल में भर्ती था। तबीयत खराब होने पर पैरोल पर कुख्यात अपराधी बाहर निकला था। बताया जा रहा कि गुरुवार की सुबह सुबह अपराधी आए और अस्पताल परिसर में घुसकर कुख्यात को गोलियों से भून दिया। कुख्यात को कई गोलियां लगी। 


पटना एसएसपी का बड़ा बयान 

पारस अस्पताल में गोलीबारी की घटना की सूचना पर SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "बक्सर जिला के एक दुर्दांत अपराधी चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे और एक में ये सजायाफ्ता भी हैं। इनको बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाजरत होने के कारण इनको पैरोल दिया गया था। संभवतः इनके विरोधी गुटों के लोगों ने इसे गोली मारी है। कई गोलियां लगी हैं। अभी इलाजरत है। बक्सर पुलिस की मदद से गैंग के लोगों की पहचान की जा रही है। शूटर की तस्वीर मिल गई है।"


राजेंद्र हत्याकांड में काट रहा था सजा 

बता दें कि चंदन मिश्रा बक्सर के चर्चित चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 21 अगस्त 2011 में चूना व्यवसायी की हत्या की गई थी। वहीं इस मामले में कोर्ट ने कुख्यात को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि पिछले 15 दिनों से कुख्यात पारस अस्पताल में भर्ती था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।