bihar crime - जदयू नेता के पिता की हत्या, गौशाला में सोने के दौरान धारधार हथियार से हमला कर वारदात को दिया अंजाम
bihar crime - jdu नेता के पिता की अपराधियों ने हत्या कर दी। वारदात तब हुआ जब वह अपने गौशाला में आराम कर रहे थे।

बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या- फोटो : रंजन कुमार
Sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में अपने गौशाला में सोए एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया। मृतक का नाम पारस सिंह था। बताया जाता है कि तिलौथू के जदयू कार्यकर्ता अजय कुमार भोला के वह पिता थे।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। कुछ महीना पहले ही उन्होंने अपने घर से दूर खेत में एक गौशाला बनाए थे। उसी गौशाला में पारसनाथ सिंह सोए हुए थे। अकेला पाकर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है।
आज सुबह काफी देर तक जब उनकी कोई चहल कदमी नहीं हुई, तो घर के लोग गौशाला में पहुंचे तो उनका शव मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पारसनाथ सिंह महतो की शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया है।
Report - ranjan kumar