पप्पू यादव का कांग्रेस में बढ़ा कद, चुनाव समिति की बैठक में मिली जगह, चुनावी रणनीति में निभाएंगे भूमिका

पप्पू यादव सिर्फ समर्थक नहीं बल्कि अब रणनीतिकार बनकर कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Pappu Yadav
Pappu Yadav- फोटो : news4nation

Congress:  पटना स्थित सदाकत आश्रम में गुरुवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी (BPCC) की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। अब तक कांग्रेस से जुड़कर काम कर रहे पप्पू यादव को अब नीति-निर्माण प्रक्रिया में औपचारिक स्थान मिल गया है, जिसे राजनीतिक गलियारों में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।


बैठक में पप्पू यादव को कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ समान मंच और कुर्सी पर देखा गया, जो इस बात का संकेत है कि उन्हें अब संगठन में नीतिगत भूमिका दी जा रही है। वर्षों से पप्पू यादव को कांग्रेस के लिए सक्रिय रहने के बावजूद उचित मान-सम्मान नहीं मिलने की बात उठती रही है, लेकिन अब उनके कांग्रेस में एक "नए रूप" में उभरने की संभावना जताई जा रही है।


कौन-कौन रहे शामिल?

इस अहम बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्ल्वारू, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, बीपीसीसी अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए। साथ ही, पार्टी के फ्रंटल संगठनों के प्रमुख, बिहार सचिव, सांसद, विधायक और विधान पार्षद भी बैठक का हिस्सा बने। बैठक में कुल 39 सदस्यों वाली चुनाव समिति ने एकजुट होकर रणनीति बनाने की कोशिश की, जिसमें संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। खास बात यह रही कि यह चुनाव समिति की पहली बैठक थी, जिसमें आगामी चुनाव की पूरी रूपरेखा बनाने की कोशिश की गई।


क्या है राजनीतिक महत्व?

पप्पू यादव की कांग्रेस मंच पर मौजदूगी, CWC की बैठक की तैयारी और संभावित उम्मीदवारों पर तेज़ी से होता मंथन—यह सब बिहार कांग्रेस के सक्रिय चुनावी मूड को दर्शाता है। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि कांग्रेस इस बार बिहार चुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। पार्टी एक ओर जहां अपने पुराने सहयोगियों के साथ तालमेल साधने की कोशिश में है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रभावशाली चेहरों को आगे कर जनता तक अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।


टिकट वितरण और रणनीति पर मंथन

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अब 19 सितंबर को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में अपने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी हाईकमान के निर्देश पर इस बार उम्मीदवारों का चयन लोकप्रियता, सामाजिक समीकरण और जीत की संभावना को आधार बनाकर किया जा रहा है।


24 सितंबर को पटना में CWC बैठक

24 सितंबर को पटना में कांग्रेस की कार्यसमिति (CWC) की बैठक आयोजित होगी। यह पहली बार है जब CWC की बैठक बिहार में हो रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे। इस बैठक में "वोट चोरी", मतदाता सूची में गड़बड़ी, और SIR (Special Intensive Revision) जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी।

अभिजीत की रिपोर्ट