जदयू छोड़ राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे डा. संजीव को लगा झटका, लोजपारा प्रत्याशी इतने वोटों से आगे
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले अचानक जदयू से अपने रिश्ते तोड़कर राजद में शामिल हुए डा. संजीव कुमार के लिए इस बार विधानसभा का रास्ता कठिन होता नजर आ रहा है। चुनाव शुरू होने से पहले परबत्ता से उन्होंने न सिर्फ अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने का दावा किया था। साथ ही 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करने का दावा किया था।
लेकिन जनता ने उनके दावे को गलत साबित कर दिया है। राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डा. संजीव कुमार परबत्ता सीट से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। यहां लोजपा रामविलास के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य ने 8 राउंड के वोटों की गिनती के बाद बड़ी बढ़त बना ली है।
जहां बाबूलाल शौर्य को आठ राउंड में 33915 वोट हासिल किया है। वहीं डा. संजीव कुमार को 29361 वोट मिले हैं। फिलहाल, वह 4554 वोटों से पीछे चल रहे हैं। हालांकि अभी 19 राउंड के वोटों की गिनती बाकी है।
