PATNA - हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार स्टाफ बलिराम पाण्डेय गाजीपुर यूपी निवासी को चाय का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। ट्रेन में सफर कर रहे मोकामा निवासी बहादुर राम ने बेरहमी से पेंट्रीकार स्टाफ बलिराम पाण्डेय को अधमरा कर दिया। जिसके बाद रेल पुलिस और कर्मियों के सहयोग से घायल पैंट्री कार स्टाफ बलिराम पाण्डेय को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि बीते 2 फरवरी 2025 को यूपी निवासी बलिराम पाण्डेय हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन पर अपनी ड्यूटी पर थे।घायल इलाजरत बलिराम पाण्डेय ट्रेन के पेंट्रीकार में चाय और खाना सर्विस का कार्य करते हैं। जिस दरम्यान 2 फरवरी को ट्रेन में सफर कर रहे बहादुर राम ने चाय मांगा । बताया जाता है कि आरोपित बहादुर राम ने चाय का पैसा मांगने पर पेंट्रीकार स्टाफ बलिराम पाण्डेय की जमकर घुमाई कर दी जिसमें उनक सिर फट गया और गंभीर चोटें आई हैं।
फिलहाल घायल इलाजरत बलिराम पाण्डेय की स्थित बेहतर है। वही रेल पुलिस ने इस मामले के संज्ञान में आते ही महज 24 घंटे के अंदर गठित जीआरपी,आरपीएफ और मोकामा थाना के सहयोग से घटना में शामिल आरोपित बहादुर राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अब गिरफ्तार आरोपित बहादुर राम को आगे की कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट