LATEST NEWS

SPORT NEWS : गया जिला ओलंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों का चयन, अध्यक्ष पद के लिए हरि प्रपन्ना का हुआ निर्वाचन

SPORT NEWS : गया जिला में अब खेल गतिविधियाँ फिर से शुरू हो जाएगी. अब ओलंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों का चयन हो गया है. जिसमें हरि प्रपन्ना का अध्यक्ष पद पर चयन किया गया है...पढ़िए आगे

SPORT NEWS : गया जिला ओलंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों का चयन, अध्यक्ष पद के लिए हरि प्रपन्ना का हुआ निर्वाचन
शुरू होगी खेल गतिविधियाँ - फोटो : MANOJ KUMAR

GAYA : गया जिला ओलंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों का चयन विधिवत रूप से किया गया। इस मौके पर हरि प्रपन्ना उर्फ पप्पू को संघ का प्रेसिडेंट चुना गया है। संघ में कुल 34 पदाधिकारी हैं, जिसमें मुख्य संरक्षक प्रदेश सरकार के मंत्री सन्तोष सुमन हैं। इसके अलावा औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा और इमामगंज विधायक दीपा मांझी संरक्षक बनाई गईं हैं।

टीम में कई जाने-माने चिकित्सक भी शामिल हैं,   इनमें 11 संरक्षक, 5 वाइस प्रेसिडेंट, 14 ज्वाइंट सेक्रेटरी, एक ट्रेजरार और एक जेनरल सेक्रेटरी शामिल हैं। समाजसेवी मोती करीमी को संघ के जेनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। मोती करीमी ने बताया कि आने वाले दिनों में संघ 15 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन करेगा।

संघ के अध्यक्ष हरि प्रपन्ना ने कहा कि ओलंपिक और नेशनल लेवल के खिलाड़ी केवल हरियाणा से ही नहीं, हमारे जिले से भी निकल सकते हैं। इसके लिए हमें ग्रामीण स्तर पर काम करना होगा, और संघ इसे पूरी ईमानदारी से करेगा। उन्होंने कहा की बिहार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें मौका देने की जरुरत है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks