Patna student suicide: रूम पार्टनर से तंग आकर 24 वर्षीय ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान!मृतक के परिवार में मचा कोहराम

Patna student suicide: पटना में 24 वर्षीय छात्र सुजीत कुमार ने अपने रूम पार्टनर हिमांशु कश्यप की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Patna student suicide
छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान- फोटो : social media

Patna student suicide: पटना में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्र 24 वर्षीय सुजीत कुमार ने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ट्रेन से कट कर जान दे दी। सुजीत का शव कुम्हरार रोड नंबर पांच के सामने रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया। सिर कटा हुआ था। सुजीत कुमार मूल रूप से बक्सर के डुमरांव के नंदपन का रहने वाला था। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद सुजीत के पिता काशीनाथ चौधरी पटना पहुंचे और फिर राजेंद्र नगर जीआरपी में रूम पार्टनर व पूर्वी चंपारण निवासी हिमांशु कश्यप को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज करा दिया है।अपने बयान में काशीनाथ चौधरी ने आरोप लगाया है कि हिमांशु कश्यप की प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी है। 

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपों के बाबत जांच कर रही है। सुजीत काशीनाथ चौधरी का सबसे छोटा बेटा था। परिजनों ने कॉल किया तो घटना की मिली जानकारी सुजीत के बड़े भाई सोनू ने बताया कि उन लोगों ने जब सुजीत के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिसीव किया और बताया कि उसका शव कुम्हरार रोड नंबर 5 के सामने रेलवे ट्रैक पर पड़ा है और सिर कटा हुआ है। इसके बाद वे लोग पटना पहुंचे और जीआरपी की मदद से शव की पहचान की। 

सुसाइड नोट बरामद 

पुलिस ने उसके पॉकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। साथ ही उसने मरने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी मां के नाम पर एक नोट डाला था। जिसमें उसने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने के कारण जान देने की जानकारी अंकित की थी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि उसने अपने रूम पार्टनर हिमांशु कश्यप की प्रताड़ना से ऊब कर ही ट्रेन से कट कर जान दी है। सोनू ने बताया कि 10-15 दिन पहले ही पटना में पढ़ाई करने के उद्देश्य से आया था। इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण उसने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी। सोनू ने बताया कि रूम पार्टनर के खिलाफ में राजेंद्र नगर जीआरपी में केस दर्ज करा दिया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट