LATEST NEWS

Bihar News: पटना में एक साथ गायब हुई 4 नाबालिग लड़कियां, स्कूल जाने के दौरान हुआ बड़ा कांड, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Bihar News: पटना में एक साथ 4 नाबालिग लड़कियां लापता हो गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है...

4 minor girls missing
4 minor girls missing - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के बाढ़ से चार नाबालिग छात्राओं के लापता होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बाढ़ और भदौर थाना क्षेत्र से कुल चार नाबालिग छात्राओं के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत पीड़ित परिजनों द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है । जानकारी के मुताबिक बाढ़ के एनएच किनारे स्थित एक विद्यालय में पढ़ाई करने गयी तीन छात्रा बुधवार की दोपहर गयी थी लेकिन देर शाम तक जब कोई वापस नहीं आई तब परिजनों द्वारा खोजबीन किया जाने लगा।

4 नाबालिग छात्रा गायब 

खोजबीन के क्रम में जब परिजनों को कुछ भी पता नहीं चला तब परिजन दौड़े भागे थाने पहुंचे और देर शाम सभी परिजन थाने में लिखित आवेदन दिया है। इधर एक साथ शहर से 3 बच्ची के लापता का मामला आने के बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश करनी शुरू कर दी है । एक नाबालिग के परिजनों का कहना है कि जब उनके द्वारा विद्यालय में जाकर पता किया गया तब पता चला की स्कूल में बच्ची आई ही नहीं है ।

परिजनों का आरोप 

एक परिजन का कहना है कि सरस्वती पूजा के समय उसके पत्नी के मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया था। जिसपर उन्हें पुत्री को भगाने का आरोप लगाया है। लापता हुई छात्रा में 12 से 14 वर्ष के है । वहीं भदौर थाना क्षेत्र के अजगरा गाँव निवासी एक 14 वर्षीय छात्रा का पूल पर टहलने के दौरान अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की तफ़्शीश में जुट गयी है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks