Bihar News: सुबह सुबह बेऊर जेल में छापेमारी, मोबाइल ईयरबड सहित कई आपत्तिजनक समाग्री बरामद
Bihar News: राजधानी पटना में सुबह सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की है। इस छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया।

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह सुबह पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की है। इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक है ऐसे में जेल में बंद अपराधियों पर भी नकेल कसने के लिए अचानक बेऊर जेल में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
बेऊर जेल में छापेमारी
जानकारी अनुसार, पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार, 23 अक्टूबर, 2025 को औचक छापेमारी की। इस छापेमारी का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटना ने किया। कार्रवाई के दौरान कारा के गंगा खंड के बाहरी परिसर में जमीन के नीचे गीली मिट्टी से पाँच टूटे हुए अनुपयोगी कीपैड मोबाइल फोन (सीम और बैटरी रहित) बरामद किए गए। इसके अलावा विशेष सुरक्षा कक्ष के खंड संख्या दस में वेंटिलेशन खिड़की के पीछे से एक पुराना ईयरबड भी जब्त किया गया।
छापेमारी से मचा हड़कंप
कारा प्रशासन ने बताया कि जब्त सामग्री के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई के लिए बेऊर थाना को अनुरोध किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जेल में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई है और भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रहेगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट