JP Ganga Path : पटना के जेपी गंगा पथ का यह हिस्सा 23 अप्रैल को रहेगा बंद, गंगा में नावों के परिचालन पर भी लगी रोक, सफर के लिए पहले हो जाएं सतर्क

JP Ganga Path : पटना के आकाश पर दिल की धड़कने रोक देने वाले वायुसेना के विमानों का करतब देखने को मिलेगा. 23 अप्रैल को होने वाले मुख्य आयोजन को लेकर पटना का मरीन ड्राइव कहे जाने वाले जेपी गंगा सेतु पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

JP Ganga Path
JP Ganga Path- फोटो : news4nation

JP Ganga Path : ट्रैफिक मुक्त सफर के लिए अगर पटना के जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो 23 अप्रैल का दिन मुश्किलों भरा हो सकता है. जेपी गंगा पथ का एक लेन 23 अप्रैल को बंद रहेगा. वहीं दूसरे लेन में आवश्यक वाहनों का परिचालन होगा. इतना ही नहीं उस दिन जेपी सेतु से गंगा सेतु तक गंगा नदी में नावों का परिचालन भी नहीं होगा. जिला प्रशासन का यह निर्णय पटना में हो रहे एयर शो के कारण लिया गया है. पटना में पहली बार 23 अप्रैल को 'सूर्य किरण एरोबैटिक' टीम द्वारा एयर शो आसमानी करतबबाजियां लोग देख सकेंगे. इसके लिए जेपी गंगा सेतु से इस हैरतअंगेज नजारे को देखने की सुविधा होगी. इसी कारण 23 अप्रैल को जेपी गंगा सेतु का एक लेन बंद रहेगा. साथ ही नावों का परिचालन भी नहीं होगा. 


भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का पटना में यह ऐतिहासिक प्रदर्शन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) पर हो रहा है. इसमें नौ जेट विमान हिस्सा लेंगे. सुबह सवा 10 से सवा 12 बजे तक जेपी सेतु और गांधी सेतु के बीच यह करतब दिखाया जाएगा.  सूर्य किरण टीम के 9 अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अद्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे. 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम आएगी. इसके बाद 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल तथा 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटे के भव्य एयर शो का आयोजन होगा.


जेपी गंगा पथ पर होगा आयोजन

आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के पास गंगा नदी के किनारे तक कार्यक्रम स्थल है. इसके लिए भीड़ प्रबंधन, प्रोटोकाल, सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें जोड़ने के लिए 22 अप्रैल को विशेष रूप से स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को समर्पित किया गया है. एयर शो का उद्देश्य भारतीय वायु सेना में रुचि जगाना और छात्रों को इसके अनुशासन, सटीकता और कैरियर के अवसरों का नज़दीक से अनुभव प्रदान करना है.

Nsmch

जेपी गंगा पथ के ऊपर हवाई करतब

23 अप्रैल को एक घंटे से ज्यादा तक चलने वाले इस एयर शो में नौ हॉक-132 जेट विमान प्रतिष्ठित जेपी गंगा पथ के ऊपर हवाई करतब दिखाएंगे, जिसका आयोजन स्थल सभ्या द्वार के पास गंगा के किनारे स्थित है. अधिकारी भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा प्रोटोकॉल और रसद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम से पहले ही व्यवस्था हो जाए. पटना जिलाधिकारी ने भीड़ नियंत्रण, यातायात विनियमन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती के आदेश दिए हैं. मौके पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष, मोबाइल अस्पताल और अग्निशमन सेवाएं भी स्थापित की जाएंगी. व्यवस्थाओं में पानी के टैंकर, मोबाइल वाटर एटीएम और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सहित अस्थायी शौचालय शामिल हैं.