Bihar roadways – भोजपुर के 54 गांवों से होकर गुजरेगी पटना-आरा-सासाराम हाईवे, किसानों को होगा बड़ा फायदा

Bihar roadways - भोजपुर के 54 गांवों से पटना -आरा-सासाराम हाईवे गुजरेगा। जिसके लिए भू-अर्जन का काम तेजी से किया जा रहा है। 30 मई को पीएम मोदी हाईवे का शिलान्यास करेंगे।

Bihar roadways – भोजपुर के 54 गांवों से होकर गुजरेगी पटना-आर

Patna - दक्षिण बिहार के प्रमुख रोड  प्रोजेक्ट में पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 119 ए पर काम शुरू हो गया है। जिसमें एनएच के पूरे रूट का निर्धारण हो गया है। जिसका एक बड़ा हिस्सा भोजपुर जिसे से गुजरेगा। यहां पांच अंचलों के 54 गांव से होते हुए पटना तक रोड का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए भू-अर्जन का काम तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि इस नेशनल हाईवे का शिलान्यास 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

इस हाईवे की कुल लंबाई 120 किलोमीटर है, जिसमें सासाराम से उदवंतनगर तक 74 किलोमीटर और उदवंतनगर से पटना की दूरी 46 किलोमीटर शामिल है। इन अंचलों में सासाराम की तरफ से तरारी में प्रवेश करने के बाद चरपोखरी, गड़हनी, उदवंतनगर शामिल हैं।  जबकि कोईलवर अंचल के रास्ते सोन नदी को पार कर पटना जिले में प्रवेश करेगी।

इन 54 गांव में सबसे पहले सासाराम की तरफ से व तरारी अंचल के महेशडीह राजस्व ग्राम में प्रवेश करने के साथ कुरमुरी राजस्व ग्राम के रास्ते चरपोखरी अंचल में प्रवेश करेगी। चरपोखरी के सोनबरसा राजस्व ग्राम के सहारे प्रवेश कर यह गड़हनी में काउप राजस्व ग्राम के सहारे प्रवेश करते हुए उदवंतनगर के डेम्हा राजस्व ग्राम में निकलेगी।

जहां से आगे बढ़ते हुए उदवंतनगर प्रखंड में यह डेम्हा में प्रवेश करने के बाद बकरी राजस्व ग्राम के रास्ते से कोईलवर के जलपुरा राजस्व ग्राम में प्रवेश करने के बाद मानपुर, गुड़ी, कोशिहान होते हुए खनगांव के रास्ते सोन नदी पार कर पटना जिला में प्रवेश कर जाएगी। ग्रीन फील्ड हाईवे सबसे ज्यादा तरारी अंचल के 15 राजस्व ग्राम, चरपोखरी में 14, गड़हनी और उदवंतनगर में 10-10 तथा सबसे कम कोईलवर अंचल के पांच राजस्व ग्राम से होकर गुजरेगी।

जमीन अधिग्रहण का काम शुरू, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

कागजात जमा किए जाने के साथ भूमि अधिग्रहण की राशि भी किसानों को दी जा रही है। जमीन के बदले राशि देने का कार्य तरारी चरपोखरी आदि में शुरू है। कोईलवर उदवंतनगर और गड़हनी में किसानों से कागजात लेने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिक्रमगंज में करेंगे।

भोजपुर के यह गांव शामिल

तरारी अंचल के महेशडीह, डुमरिया, अकरौज, भदसेरा, बड़कागांव, धनगांवा, गाजोडीह, इटहरी, किरतपुर, कुरमुरी, महादेवपुर, निर्भयडीहरा, रन्नी, सुरमना, तरारी। चरपोखरी अंचल में केशोपुर, कुम्हैला, कुसमाही, सोनबरसा सुंदरपुर, कोरी, मधुरी, पटखौलिया, पांडेडीह, जनेयाडीह, जयरामपुर, रेपुरा, इटौर व माझियाव।

गड़हनी अंचल में बागवां, बहरी, बड़ौरा, चांदी, धामनिया, धंधौली, गड़हनी, करनौल, काउप व पड़रिया। उदवंतनगर अंचल में बकरी, डेम्हा, देवरिया, गड़हा, कसाप, खजुआता, पिअनिया, उदवंतनगर, एड़ौरा व असनी। कोईलवर अंचल में गुड़ी, जलपुरा, खनगांव, कोसिहान व मानपुर राजस्व ग्राम शामिल है।