Attack on Bihar Police: बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना की पुलिस पर पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी गांव के समीप पटवरिया पुल के पास हमला हुआ। वादी के परिजनों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की और मारपीट कर दी, जिससे एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ में भर्ती कराया गया है। घायलों में एसआई राजू कुमार (30), राजीव रंजन (30) और सुजीत कुमार (27) शामिल हैं।
पुलिस टीम पर हमला
भदौर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस एक मारपीट के मामले की जांच के लिए कोंदी गांव गई थी। इस दौरान वादी अमरजीत कुमार के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर हमला कर दिया। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की पृष्ठभूमि में दो दिन पहले हुई एक अन्य मारपीट शामिल है। भदौर थाना क्षेत्र के दरबे गांव के पास, वादी अमरजीत कुमार और एक एजेंट के बीच ऑटो में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ लोगों ने एजेंट के साथ मिलकर वादी को मोटरसाइकिल से टाल क्षेत्र ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। घायल अमरजीत को पहले अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, फिर पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस मामले में अमरजीत के भाई ने भदौर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट