Patna news - बिहार विधानसभा ने 24 समितियों के सभापतियों की लिस्ट की जारी, भाजपा जदयू के साथ राजद विधायकों को भी मिली जिम्मेदारी, तेज प्रताप का नाम भी शामिल

Patna news - बिहार विधानसभा ने 24 समितियों के सभापतियों की ल

Patna - बिहार विधानसभा ने गठित विभिन्न समितियों के लिए सभापतियों की नियुक्ति कर दी है। इनमें सत्तारुढ़ भाजपा और जदयू के साथ विपक्ष के राजद और कांग्रेस के विधायकों को सभापति बनाया गया है। उनकी नियुक्ति बिहार विधानसभा चुनाव तक के लिए की गई है।

जारी लिस्ट के अनुसार भाजपा के विधायकों को अलग अलग समिति का सभापति बनाया गया है। जिसमें प्राक्कलन समिति, आचार समिति, याचिका समिति शामिल है। इसी तरह राजद के छह विधायकों को सभापति बनाया गया है। इनमें तेज प्रताप यादव को गैर सरकारी विधेयक और संकल्प समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं लोक लेखा समिति और पुस्तकालय समिति का सभापति राजद विधायक को बनाया गया है।

NIHER

Nsmch