इंस्टाग्राम का 'डॉन' अब जेल के अंदर, पिस्टल लहराकर बटोर रहा था फॉलोअर्स! चढ़ा हत्थे, पुलिस का हथियार छीनने का है पुराना रिकॉर्ड

पटना के बिहटा में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आनंदपुर निवासी सुमित कुमार इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पिस्टल के साथ रील बनाकर खुद को 'डॉन' साबित करने की कोशिश कर रहा था।

इंस्टाग्राम का 'डॉन' अब जेल के अंदर, पिस्टल लहराकर बटोर रहा

Patna - पटना के बिहटा इलाके में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया को ताकत और रौब दिखाने का जरिया बना चुका था। आनंदपुर निवासी सुमित कुमार लंबे समय से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो और रील डालकर खुद को दबंग साबित करने की कोशिश कर रहा था। उसका मकसद साफ था—डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के मन में डर पैदा करना और इलाके में अपनी पहचान मजबूत कर रंगदारी वसूली जाए।

पूर्व में पुलिस का पिस्टल छीन हुआ था फरार

पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकारी पर कई अपराधिक मामले दर्ज है ।इसपर पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने का भी मामला पूर्व में दर्ज है ।पुलिस ने गिरफ्तार आदतन अपराधकर्मी सुमित कुमार के पास से 1 अवैध पिस्टल 2 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है।

लंबे समय से पुलिस कर रही थी निगरानी

सूत्र के मुताबिक, सुमित की गतिविधियां पुलिस की साइबर निगरानी में काफी समय से थीं। जैसे ही हथियार के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे, बिहटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल वह रील बनाने और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के लिए करता था।

खुद को दिखाता था खतरनाक

पूछताछ में सुमित ने कबूल किया कि वह खुद को ‘खतरनाक’ दिखाने और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियारों के साथ पोस्ट डालता था। पुलिस रिकॉर्ड में भी उसका पुराना आपराधिक इतिहास सामने आया है, जिससे साफ होता है कि यह सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि कानून के लिए वास्तविक खतरा था।

सोशल मीडिया पर नजर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ अवैध हथियार रखने का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग का भी है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ अब सख्त नजर रखी जा रही है। बिहटा पुलिस की यह कार्रवाई एक संदेश है कि ऑनलाइन दबंगई और अपराध का प्रचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।

*पटना से अनिल की रिपोर्ट*