मिलर ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षाविद् स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा को दी श्रद्धांजलि, सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद

मिलर ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षाविद् स्वर

Patna  - : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज  पटना के मिलर ग्राउंड पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रख्यात शिक्षाविद् स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। स्वर्गीय शर्मा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार के पिता थे।  

मिलर ग्राउंड में उमड़ा जनसैलाब

शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्ती स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा के निधन की खबर मिलते ही प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए मिलर ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। 

सरकार के दिग्गज मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी नेताओं ने स्वर्गीय शर्मा के योगदान को याद करते हुए उन्हें शिक्षा जगत की एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने डॉ. अरुण कुमार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। 

कौन थे स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा?

स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे और उन्होंने शिक्षकों के हितों के लिए लंबा संघर्ष किया। वे पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण कुमार के पूज्य पिता थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और सामाजिक कार्यों के कारण उन्हें पूरे प्रदेश में अत्यंत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था।

रिपोर्ट - रंजन कुमार