Emergency Landing: छठ पर पटना जा रहे यात्रियों को झटका, पटना फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में हड़कंप

Emergency Landing: छठ पर्व से पहले बिहार जाने वालों को गुरुवार की सुबह बड़ा झटका लगा, जब दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई।..

Emergency Landing
छठ पर पटना जा रहे यात्रियों को झटका- फोटो : social Media

Emergency Landing: छठ पर्व से पहले बिहार जाने वालों को गुरुवार की सुबह बड़ा झटका लगा, जब दिल्ली से पटना जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG497 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। विमान में लगभग 160 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, फरीदाबाद के आसपास तकनीकी समस्या का संकेत मिलने पर पायलट ने एहतियातन दिल्ली एयरपोर्ट लौटने का निर्णय लिया।

सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी और तुरंत फ्लाइट को वापस मोड़ दिया। करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।

एयरलाइन प्रबंधन ने बताया कि विमान की जांच के लिए तकनीकी टीम को बुलाया गया है और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था (ऑप्शनल फ्लाइट) उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कई यात्री छठ महापर्व मनाने के लिए पटना जा रहे थे। त्योहार के मौसम में पहले से ही ट्रेनों और उड़ानों में भारी भीड़ है, ऐसे में इस तकनीकी खराबी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। कुछ यात्रियों ने एयरलाइन से बेहतर सूचना व्यवस्था और पारदर्शिता की मांग की है।

स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” एयरलाइन ने सभी यात्रियों से सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द उड़ान की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।