भाभी से 'इश्क' और भाई की 'मौत' का इंतकाम: शराब पार्टी में गंडासे से दोस्त को उतारा मौत के घाट, पटना में 'अंधे कत्ल' का सनसनीखेज खुलासा
पटना सिटी का खाजेकलां इलाका उस वक्त दहल उठा जब गंगा की लहरों ने एक लापता युवक की लाश उगल दी। यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि प्रतिशोध, अवैध संबंध और धोखे की वो खूनी दास्तान थी जिसे मृतक के अपने ही जिगरी दोस्तों ने अंजाम दिया।
Patna - पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में लापता युवक पंकज कुमार की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। गंगा नदी से शव बरामद होने के बाद मचे हड़कंप के बीच पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश और अवैध संबंधों के शक में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया था।
लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी
खाजेकलां थाना क्षेत्र से लापता हुए पंकज कुमार का शव गंगा नदी से बरामद किया गया। शरीर पर गहरे जख्मों के निशान देखकर पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने एसडीपीओ-2 डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया।
खून के धब्बे और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से खुला राज
पुलिस टीम ने इन्फेंट जीसस स्कूल के पीछे स्थित संदिग्ध स्थल की जांच की, जहां खून के निशान (ट्रेस) मिले। मानवीय सूचनाओं और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों (CCTV और कॉल डिटेल्स) के आधार पर पुलिस ने पंकज के तीन करीबी दोस्तों—विकास उर्फ भानु, सागर कुमार और गोलू कुमार को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
प्रतिशोध और शक बनी हत्या की वजह
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। एसपी परिचय कुमार के अनुसार, आरोपी विकास को शक था कि दो साल पहले पंकज ने ही उसके चचेरे भाई को दूध में जहर देकर मार दिया था। इसके अलावा, विकास को अपनी भाभी के साथ पंकज के अवैध संबंधों का भी संदेह था। इसी दोहरी रंजिश का बदला लेने के लिए विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग की।
शराब पार्टी के बहाने बुलाकर गंडासे से किया वार
योजना के तहत आरोपियों ने पंकज को शराब पार्टी के बहाने देर रात इन्फेंट जीसस स्कूल के पीछे बुलाया। वहां नशे की हालत में आरोपियों ने लोहे के गंडासे से पंकज पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य छुपाने की नीयत से उन्होंने शव को पास ही बह रही गंगा नदी में फेंक दिया और फरार हो गए।
पटना पुलिस की त्वरित सफलता
पटना पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, इस त्वरित खुलासे में तकनीकी साक्ष्यों ने अहम भूमिका निभाई है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार