Patna crime: पटना में गाड़ी चेकिंग के दौरान हुआ बवाल, पुलिस पर कर दी फायरिंग, 4 लोग हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Patna crime: पटना जिले के परेव गांव में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

patna police firing
patna police firing- फोटो : freepik

Patna crime: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां वाहन निरीक्षण अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई। यह घटना शनिवार रात पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास हुई। पुलिस की मुस्तैदी और तत्काल जवाबी कार्रवाई के चलते स्थिति को काबू में कर लिया गया है. इसके बाद रविवार (27 अप्रैल) को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस एक नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कबाड़ लदा वाहन पुलिस के संकेत के बावजूद नहीं रुका। पुलिस ने तुरंत उस वाहन का पीछा किया और एक आवासीय इलाके में उसे पकड़ लिया। तभी अचानक स्थानीय भीड़ ने हस्तक्षेप करते हुए अराजकता फैलानी शुरू कर दी। इस दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

Nsmch

गोलीबारी कांड के बाद मच गई अफरातफरी 

देर रात हुए इस गोलीबारी कांड के बाद परेव गांव में अफरातफरी मच गई। इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वायरल हुए इस वीडियो में साफ-साफ फायरिंग की आवाजें सुनी जा सकती हैं और माहौल में व्याप्त अफरा-तफरी को महसूस किया जा सकता है।


Editor's Picks