पीएम मोदी ने जिस पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का दिया तोहफा उसका किराया है महंगा, स्लीपर क्लास में दूसरी ट्रेनों में मिलता है सस्ता टिकट, जानिए अंतर
राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का किराया संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों के किराया से ज्यादा है. देखिए डिटेल .

Amrit Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से बिहार के लिए 7200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात भी शामिल है. इसे गरीबों की वंदे भारत भी कहा जा रहा है जिसमें सारे कोच स्लीपर और सामान्य श्रेणी के हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेन का किराया वैसे तो वंदे भारत और अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में काफी कम है लेकिन स्लीपर का किराया दूसरी ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा महंगा है.
किराया का कितना अंतर
पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस मौजूदा समय में एक शानदार ट्रेन मानी जाती है. पटना से दिल्ली के बीच इसके स्लीपर क्लास का किराया 520 रुपए है. वहीं राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का सामान्य (जनरल) क्लास का किराया 350 रुपये और स्लीपर क्लास का 560 रुपये रखा गया है. ऐसे में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर के मुकाबले अमृत भारत एक्सप्रेस का स्लीपर का किराया 40 रुपए ज्यादा है.
ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
31 जुलाई से रोजाना चलेगी (राजेंद्रनगर से)
1 अगस्त से दिल्ली से वापसी शुरू होगी
ट्रेन की खासियतें:
पूरी तरह गैर-एसी ट्रेन, यानी आम आदमी के लिए सीधा तोहफा,कुल 22 कोच — सिर्फ स्लीपर क्लास, 559 बर्थ,दोनों छोर पर इंजन (पुश-पुल टेक्नोलॉजी) जो स्पीड और बैलेंस को बढ़ाते हैं। बुकिंग शुरू हुई और शुरुआती घंटों में ही सीटें भरने लगीं।पटना से दिल्ली का किराया सिर्फ ₹560 होगा।
स्टेशन व टाइमिंग (राजेंद्रनगर से नई दिल्ली):
स्टेशन समय (रात)
राजेंद्रनगर टर्मिनल 07:45 बजे
पटना जंक्शन 08:00 बजे
दानापुर 08:23 बजे
आरा 08:54 बजे
बक्सर 09:38 बजे
डीडीयू 11:35 बजे
सूबेदारगंज 2:00 बजे
गोविंदपुरी 04:25 बजे
गाजियाबाद 12:23 बजे (अगले दिन)
नई दिल्ली 01:10 बजे दोपहर (अगले दिन)
नई दिल्ली से वापसी (1 अगस्त से):
नई दिल्ली से रात 07:10 बजे रवाना होगी, सुबह 10:50 बजे पटना जंक्शन, फिर 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल.