Bihar News: पटना डीएम के आदेश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्त, 4.5 लाख का जुर्माना

Bihar News: पटना डीएम के आदेश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 4 ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही 4.5 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

पटना डीएम
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई- फोटो : reporter

Bihar News:  पटना डीएम डॉ. त्यागराजन के निर्देश अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 4 ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही 4.5 लाख का जुर्माना लगाया है। जानाकरी अनुसार रविवार को तड़के 5 बजे से जिला खनन टीम ने नौबतपुर और दानापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान नौबतपुर थाना क्षेत्र से दो और दानापुर थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनन कर बिक्री करते हुए पकड़े गए।

4 ट्रैक्टर जब्त 

कार्रवाई के तहत सभी चारों ट्रैक्टरों को ट्रॉली सहित जब्त कर लिया गया है। संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ दोनों थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन निवारण, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली, 2019 (संशोधित 2024) के तहत कुल 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध नियमित अभियान चलाया जा रहा है और इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाकर सघन छापेमारी अभियान चलाने, समय-समय पर स्पेशल ड्राइव करने और ड्रोन व हाई-टेक बोट जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम 

उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और प्राप्त इनपुट पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बालू माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सीसीए सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जिला प्रशासन ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट