Patna Auto Fare : ऑटो चालकों की मनमानी पर पटना डीएम का चला डंडा ! तय कर दिया किराया, अब ज्यादा लिया तो होगी कार्रवाई
Patna Auto Fare : पटना में ऑटो चालकों ने मनमाने ढंग से किराया बढ़ा दिया था। जिसके बाद इस मामले में पटना डीएम ने संज्ञान लिया और फिर बढ़े हुए किराया को तय कर दिया। जिसके बाद अब आपको इतना किराया देना होगा...
Patna Auto Fare : राजधानी पटना में बीते दिन ऑटो चालकों ने अपना किराया बढ़ा दिया। बताया जा रहा है कि बिना प्रशासनिक अनुमति ऑटो किराया बढ़ाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। गांधी मैदान से पटना जंक्शन मल्टीलेवल पार्किंग तक ऑटो किराया 15 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने वाले ऑटो मेंस यूनियन के पदाधिकारियों को डीएम ने फटकार लगाई, जिसके बाद यूनियन को बढ़ा हुआ किराया वापस लेना पड़ा।
1 जनवरी से बढ़ाया था किराया
ऑटो मेंस यूनियन ने 1 जनवरी से एकतरफा फैसला लेते हुए किराया बढ़ाया था, लेकिन इसके लिए न तो जिला प्रशासन और न ही परिवहन विभाग से अनुमति ली गई थी। ऑटो चालकों की इस मनमानी पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने संज्ञान लिया और यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना अनुमति बढ़ाया गया किराया तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
किराया बढ़ाने की क्या है प्रक्रिया
शुक्रवार को ऑटो मेंस यूनियन बिहार के महासचिव अजय कुमार पटेल ने किराया वृद्धि वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगे से डीएम और परिवहन विभाग की स्वीकृति के बाद ही किसी भी तरह का किराया संशोधन लागू किया जाएगा। बता दें कि, किराया बढ़ाने के लिए पहले यूनियन प्रस्ताव तैयार करता है, जिसमें महंगाई, ईंधन कीमत और दूरी जैसे कारणों का उल्लेख होता है। यह प्रस्ताव परिवहन विभाग या आरटीओ को दिया जाता है। विभाग इसकी समीक्षा करता है और आवश्यकता होने पर कमेटी से सुझाव लेता है। कमेटी की मंजूरी के बाद ही नया किराया लागू किया जाता है।
फिलहाल लागू वैध किराया
गांधी मैदान–डाकबंगला: 12 रुपये
गांधी मैदान–मल्टीलेवल पार्किंग: 15 रुपये
गांधी मैदान–बिस्कोमान: 8 रुपये
पटना जंक्शन–डाकबंगला: 12 रुपये
प्रशासन की चेतावनी
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने साफ कहा है कि बिना अनुमति किराया बढ़ाना नियमों के खिलाफ है। किसी भी चालक या यूनियन को मनमाने ढंग से किराया बढ़ाने का अधिकार नहीं है। मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।