Bihar News: पटना डीएम ने सभी 26 अंचलों के CO को सख्त निर्देश, 9 दिसंबर तक करना होगा ये काम नहीं तो होगी कार्रवाई
Bihar News: पटना डीएम ने सभी 26 अंचलों के अंचल अधिकारियों (CO) को सख्त आदेश दिया है। पटना डीएम ने 9 दिसंबर कर सीओ को समय दिया है।
Bihar News: पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी 26 अंचलों के अंचल अधिकारियों (CO) को 9 दिसंबर तक सरकारी जमीन की विस्तृत सूची तैयार कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इस सूची के आधार पर जिले में लैंड बैंक बनाया जाएगा। साथ ही, सूची तैयार होने के बाद सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ऑनलाइन सेवाओं में तेजी लाने का निर्देश
बैठक में डीएम ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी और अभियान बसेरा जैसी महत्वपूर्ण राजस्व सेवाओं के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को त्वरित सेवा मिले, इसके लिए सभी CO कार्य में तेजी लाएं।
लोक शिकायत निवारण को लेकर सख्ती
डीएम ने लोक शिकायत निवारण से जुड़े परिवादों की एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट जमा करने का भी टास्क दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता और सभी अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।