पटना डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने evm डेमॉन्सट्रेशन वाहनों को दिखाई हरी झंडी, लोगों को ईवीएम के इस्तेमाल की देंगे जानकारी

पटना डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने evm डेमॉन्सट्रेशन वाहनों को द

Patna - विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मतदाता प्रतिक्षण कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों में मास्टर पैनल और  evm पैड डेमॉन्सट्रेशन के लिए पटना जिले में 14 वाहन को हरि झंडी दिखा पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने रवाना किया है। 

इसके साथ ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आधा दर्जन ई रिक्शा जागरूकता रथ रावण किया गया है।पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा आगामी चुनाव में evm डेमॉन्सट्रेशन के जरिए मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। जिसके लिए evm डेमॉन्सट्रेशन व्हाइकल को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच भेजा जा रहा है। जो सभी ग्रामीण क्षेत्रों,ब्लॉक लेवल पर जाकर लोगों को मशीन की पूरी जानकारी देंगे और लोगों को इससे अवगत कराएंगे । 

साथ  ही जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं का वोटर कार्ड में दिक्कत ,नए वोटर कार्ड अपलाई संबंधित जानकारी पुनरीक्षण वाहन से जानकारी हासिल कर सकते है जिसको रवाना किया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट