मात्र 175 मिमी बारिश में डूब गया पटना, बिहार में औसत से 44 फीसदी कम हुई है बारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

जलजमाव से परेशान हुए पटना को लेकर मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि एक दिन में 175.4 मिमी बारिश होने से यह हाल हुआ जो एक दिन में अब तक कि छठी सर्वाधिक बारिश है.

Patna drowned
Patna drowned - फोटो : news4nation

Bihar News: बारिश की चंद बूंदों में ही पूरा पटना डूब गया. पिछले 48 घंटों के दौरान पटना की हुई नारकीय स्थिति के बीच मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रविवार रात से सोमवार के बीच हुई बारिश मात्र 175.4 एमएम थी. लेकिन पूरा पटना 175 मिमी बारिश में ही डूब गया. हालांकि आंकड़े बताते हैं कि एक दिन में जुलाई माह में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है. इससे पहले वर्ष 1987 में जुलाई में इससे अधिक बारिश हुई थी. वहीं एक दिन में हुई 175 मिमी बारिश से पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न नजर आए. वहीं पिछले 24 घंटे यानी 30 जुलाई के दौरान पटना में 30.8 मिमी बारिश हुई. 


जानकारों का कहना है कि शहरी जलनिकासी व्यवस्था की खराब स्थिति का नतीजा है कि पटना मात्र 175 मिमी बारिश में बेहाल हो गया.  175 मिमी कोई अत्यधिक भारी वर्षा नहीं मानी जाती, लेकिन इसके बावजूद पटना में जलभराव होना यह दर्शाता है कि नालियों, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल और डिज़ाइन में गंभीर खामियाँ हैं. वहीं अवैध निर्माण और अतिक्रमण भी इसका प्रमुख कारण है. नालों पर कब्ज़ा, पुराने जलनिकासी मार्गों का अवरोध, और अनियोजित शहरीकरण से पानी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है. वहीं स्ट्रक्चरल प्लानिंग की कमी भी एक बड़ा कारण कि पटना में जलजमाव की स्थिति देखने को मिलती है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और मास्टर प्लान के बावजूद जलभराव से निपटने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार नहीं हो पाया है.


बिहार में 44 फीसदी कम बारिश 

इस वर्ष बिहार में तय समय से पूर्व ही मानसून ने दस्तक दी. बावजूद इसके बिहार में औसत से 44 फीसदी कम बारिश हुई है.  दरअसल, अभी तक राज्य में 260.6 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 44 फीसदी कम है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सामान्य बारिश 462.9 मिमी होनी थी. वहीं पटना भले ही एक दिन की बारिश में जलमग्न हो गया लेकिन इस वर्ष अब तक पटना में औसत से करीब 45 फीसदी कम बारिश हुई है. 

पटना में एक दिन में सर्वाधिक बारिश 

 एक दिन में सर्वाधिक बारिश का पटना का रिकॉर्ड 20 सितंबर 1967 का है जब 273.5 मिमी बारिश हुई थी. उसके बाद 27 सितंबर 1960 को 251.6 मिमी, 28 जुलाई 1987 को 250..8 मिमी, 30 जून 1997 को 205.04 मिमी, 27 सितंबर 1975 को 181.1 मिमी और उसके बाद 29 जुलाई 2025 को 175.4 मिमी बारिश हुई है.