NEET छात्रा की मौत या सोची-समझी साजिश? हॉस्टल में फंदे से झूलती मिली लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तीन पन्नों के नोट में छिपे हैं कई राज
पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Patna : राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्जीबिशन रोड स्थित 'परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल' में नीट की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
सेंट्रल एसपी दीक्षा का बयान
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया. एसपी ने कहा, "हमने कमरे से एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी (Hanging) बताया गया है. मृतका पूर्व में अपनी पढ़ाई और कुछ व्यक्तिगत मुद्दों को लेकर काफी तनाव में थी."
पिता ने लगाया साजिश का आरोप

मृतका के पिता ने इस मामले को महज आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था और यह एक सोची-समझी साजिश है. पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सुसाइड नोट और फॉरेंसिक जांच
पुलिस को मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि दो अज्ञात युवकों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा था. पुलिस अब उन लड़कों की पहचान और इस घटना में उनकी भूमिका की भी सघनता से जांच कर रही है.
तकनीकी साक्ष्यों पर टिकी जांच
सेंट्रल एसपी के अनुसार, पुलिस मृतका के मोबाइल फोन और टेक्निकल एविडेंस को खंगाल रही है. सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र है या जिनसे छात्रा के संपर्क थे, उन सभी पहलुओं पर अनुसंधान जारी है. पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि मामले के सभी दोषियों को कड़ी सजा मिले.
रिपोर्ट - अनिल कुमार