Patna Crime: पटना में फर्जी पुलिस की करतूत! कैसे शख्स ने कानून का मुखौटा पहन किया अवैध वसूली?

Patna Crime: पटना में एक बार फिर फर्जी पुलिसकर्मी का भंडाफोड़ हुआ है। सोनू उर्फ फिरोज नामक युवक को रंगेहाथ पटना जंक्शन के पास अवैध वसूली करते पकड़ा गया। जानिए पूरा मामला।

Patna Crime
फर्जी पुलिस ने मचाया हड़कंप!- फोटो : social media

Patna Crime: राजधानी पटना एक बार फिर ऐसे शातिर अपराधी की गिरफ्तारी का गवाह बना जो पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल कर आम जनता से अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी सोनू उर्फ फिरोज, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमकाता था, पटना एसएसपी की स्पेशल सेल की कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ।

छापेमारी कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी एक नकली पुलिस पहचान पत्र और वर्दी के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। जांच में पता चला कि यह युवक पटना स्टेशन के आसपास लोगों को डराकर उनसे पैसे ऐंठता था। साथ ही उसके पास से गांजे की पुड़िया और नकदी भी बरामद की गई।

फर्जी वर्दी के पीछे की सच्चाई

गिरफ्तार किए गए सोनू उर्फ फिरोज का आपराधिक इतिहास कोई नया नहीं है। वर्ष 2023 में भी खाजेकलां थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने उसे इसी तरह की हरकतों में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।उस वक्त भी वह पुलिस की वर्दी पहनकर आम लोगों को धमकाकर अवैध वसूली कर रहा था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से वही तरीका अपनाया और कानून के मुखौटे की आड़ में लोगों को डराकर पैसे वसूलना शुरू कर दिया।

कभी पुलिस, कभी पत्रकार बनकर करता था रंगदारी

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सिर्फ पुलिस ही नहीं, कभी-कभी पत्रकार बनकर भी लोगों को डराता और उनसे पैसे वसूलता था। उसने पटना के कई इलाकों—जैसे गांधी मैदान, अगमकुआं, खाजेकलां—में रंगदारी, मारपीट और धमकी जैसे कृत्य किए हैं।उसकी हरकतें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं, जहां कई लोग पहले ही उसे पहचान कर चुके हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस की विशेष टीम उसकी गतिविधियों से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।

पटना पुलिस की सतर्कता

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में बनी रंगदारी सेल की इस कार्रवाई को शहरवासियों ने काफी सराहा है। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा खतरा टल गया।पटना डीएसपी (कोतवाली विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पुष्टि की कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उससे जुड़ी अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच जारी है।