पटना में बेखौफ अपराधी: पुलिस कॉलोनी में महिला दुकानदार से चाकू की नोक पर सोने की चेन लूटी, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी में दिनदहाड़े एक महिला बुटीक संचालक से चाकू की नोक पर चेन लूट ली गई। हेलमेट पहने बाइक सवार अपराधियों की करतूत पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Patna - : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कॉलोनी का है, जहाँ शुक्रवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक महिला दुकानदार से चाकू की नोक पर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।
बातों में उलझाया, फिर गर्दन पर सटा दिया चाकू
पीड़ित महिला, जो पुलिस कॉलोनी के पास ही 'पिंकी बुटीक' और कपड़े की दुकान चलाती है, रोजाना की तरह अपनी दुकान के समीप टहल रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हेलमेट पहने अपराधी वहां पहुंचे। अपराधियों ने पहले महिला को 'थोड़ा साइड से चलने' की बात कहकर टोका और फिर बकझक करते हुए उसे अपनी बातों में उलझा लिया। मौका पाकर अपराधियों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने चाकू दिखाकर उसे डराया और तेजी से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
वारदात की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है, जिसमें बाइक सवार अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियां और भागते हुए उनकी तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस कॉलोनी में सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस कॉलोनी जैसे संवेदनशील इलाके में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में कानून का भय खत्म होता जा रहा है। फिलहाल, गर्दनीबाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
रिपोर्ट - अनिल कुमार