Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन अधिवक्ताओं को जज के रूप में नियुक्त किया। आलोक कुमार सिन्हा, सौरेन्द्र पाण्डेय और सोनी श्रीवास्तव को पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया है।
तीनों जज आज लेंगे शपथ
इन तीनों नवनियुक्त जजों को आज एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार एक शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। ये शपथग्रहण समारोह शाम पांच बजे पटना हाईकोर्ट के शताब्दी हॉल में होगा।
हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ी
इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़ कर 37 हो जाएगी।पटना हाईकोर्ट जजों का स्वीकृत पद 53 है। इस तरह इन जजों के अलावा जजों 16 पद रिक्त पदों को भरा जाना होगा।