Patna highcourt - एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार को पटना हाईकोर्ट ने दिया फेयरवेल, सभी जज के साथ अधिवक्ता-अधिकारी हुए शामिल
Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिंस आशुतोष कुमार को आज फेयरवेल दिया गया। आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।

Patna - पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। आज पटना हाईकोर्ट की ओर से उनके लिए आयोजित विदाई समारोह संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जज,अधिवक्तागण, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के जजों, विभिन्न अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष,पदाधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए शुकामनाएँ दी।।
उन्होने पटना हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये जाने के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप जस्टिस आशुतोष कुमार ने कार्यभार संभाला,जिस पद पर वे अबतक कार्य कर रहे थे।
उन्हें नये परिसर में बने शताब्दी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।संभावना है कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप उन्हें में 21 जुलाई, 2025 शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।
संभावना है कि उसी दिन 21जुलाई, 2025 को पटना हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली भी पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करेंगे।ये समारोह राजभवन में सुबह पौने ग्यारह बजे होगा। 21जुलाई ,2025 को राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।