LATEST NEWS

PATNA HIGHCOURT को मिले पांच नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा, जानें नाम

PATNA HIGHCOURT - सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के लिए पांच नए जजों की नियुक्ति की है। जिसके बाद अब पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 39 हो गई है।

PATNA HIGHCOURT को मिले पांच नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा, जानें नाम

PATNA - पटना हाईकोर्ट में  पांच जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने केंद्र सरकार से अनुशंसा की। 20 फरवरी,2025 की एक बैठक में सुप्रीम कोर्ट  कालेजियम ने ये अनुशंसा की है।

अधिवक्ता कोटे से जिन नामों की अनुशंसा की गयी,उनके नाम इस प्रकार है।

1.अधिवक्ता आलोक कुमार सिन्हा

2.अधिवक्ता रितेश कुमार

3. अधिवक्ता सोनी श्रीवास्तव 

4. अधिवक्ता सौरेन्द्र पाण्डेय

5. अधिवक्ता अंशुल उर्फ़ अंशुल राज

अभी पटना हाईकोर्ट में  एक्टिंग चीफ जस्टिस समेत 34 जज है,जबकि स्वीकृत पद  53 है।इन पांच जजों की नियुक्ति के बाद इनकी संख्या 39 होगी।इसके बाद भी पटना हाईकोर्ट में  जजों के चौदह पद रिक्त पड़े रहेंगे।


Editor's Picks