पटना आईजी ने फतुहा इलाके में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर की बैठक, पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी, लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई

Patna - पटना के पुलिस महानिरीक्षक (IG) जितेंद्र राणा ने गुरुवार को फतुहा एसडीपीओ कार्यालय का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक कर अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फतुहा पुलिस अनुमंडल 1 और 2 के तहत आने वाले क्षेत्रों में लंबित मामलों, अनुसंधान की स्थिति और आगामी पर्व-त्योहारों व चुनावी माहौल के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में आईजी जितेन्द्र राणा ने मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट और स्टेशन डायरी जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखों की जानकारी ली। उन्होंने हत्या, लूट, और डकैती जैसे गंभीर अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुसंधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि समीक्षा के दौरान कुछ कमियां पाई गई हैं, जिसके लिए दोषी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त और बैंक-एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को नए आपराधिक कानून के अनुसार वैज्ञानिक और फॉरेंसिक तरीकों से साक्ष्य इकट्ठा करने पर जोर दिया।
हाल ही में शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए आईजी ने कहा कि हाईवे पर यातायात को सुचारु बनाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने फतुहा बाजार में गश्त बढ़ाने और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को पुख्ता करने के भी निर्देश दिए।
इस बैठक में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग, एसडीपीओ-1 अवधेश कुमार, एसडीपीओ-2 संजीव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर माया कुमारी और अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।