Bihar News: पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग आज से बंद, स्टेशन के सामने नहीं खड़े होंगे वाहन, जानिए क्या है वैकल्पिक व्यवस्था

Bihar News: पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग को आज से बंद कर दिया गया है। स्टेशन के सामने अब कोई भी वाबन खड़े नहीं रहेंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Patna Junction main parking
Patna Junction main parking closed - फोटो : social media

Bihar News: छठ पर्व को लेकर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में तैयारी तेज है। भारी संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं। ऐसे में पटना जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज बड़ा फैसला लिया गया है। पटना जंक्शन के मुख्य पार्किंग को 2 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।  

2 नवंबर तक बंद रहेगा मुख्य पार्किंग 

दरअसल, छठ महापर्व के मद्देनज़र पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग आज 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के लिए बंद कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यह कदम भीड़-भाड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस अवधि में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर रोक रहेगी।

मुख्य पार्किंग अस्थायी रुप से बंद 

बता दें कि, छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री बाहर से पटना आने और लौटने वाले होते हैं। इस भारी भीड़ को देखते हुए जंक्शन परिसर में पर्याप्त जगह बनाए रखने के लिए मुख्य पार्किंग को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जीपीओ के पास स्थित न्यू पार्किंग स्टैंड में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की है। 

500 चारपहिया और दोपहया वाहनों की क्षमता

इस पार्किंग में लगभग 500 चारपहिया और दोपहिया वाहनों की क्षमता है। इसके अलावा, करबिगहिया साइड की पार्किंग सुविधाएं भी सामान्य रूप से चालू रहेंगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करें।