Patna Bulldozer Action:पटना में फिर गूंजेगी बुलडोजर की गूंज! आज से इन इलाकों में शुरू होगा अतिक्रमण विरोधी अभियान, डीएम का 9 टीमों को कड़ा एक्शन का आदेश
Patna Bulldozer Action: पटना में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर बड़ा और निर्णायक अभियान शुरू होने जा रहा है। आज यानी सोमवार से पूरे शहरी क्षेत्र में विशेष कार्रवाई चलेगी...
Patna Bulldozer Action: पटना में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर बड़ा और निर्णायक अभियान शुरू होने जा रहा है। आज यानी सोमवार से पूरे शहरी क्षेत्र में विशेष कार्रवाई चलेगी, जिसमें पटना नगर निगम के छहों अंचल नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी के साथ-साथ नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निज़ामत को भी अभियान की सीमा में शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और एसएसपी ने दिसंबर का पूरा अभियान कैलेंडर जारी करते हुए 9 विशेष टीमों का गठन किया है। इस संयुक्त अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल और विद्युत सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे यानी शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्ण सरकारी मशीनरी मैदान में उतार दी गई है।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने स्पष्ट कहा है कि जनहित में ऐसे अभियान नियमित तौर पर चल रहे हैं, और इस बार का ऑपरेशन पूरी तरह परिणाम-आधारित होगा। हर टीम को निर्देश है कि अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की ढिलाई, देरी या व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदतन अतिक्रमणकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यातायात पुलिस को भी साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया है।
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि अतिक्रमण पटना की सबसे बड़ी नागरिक समस्याओं में से एक है। सड़कें संकरी हो रही हैं, जाम बढ़ रहा है और आम जनता का जीवन प्रभावित हो रहा है। इसलिए किसी भी स्तर पर बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रत्येक टीम में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस बल और लाठी बल को शामिल किया गया है, ताकि कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत न आए।
इन प्रमुख इलाकों में चलेगी बड़ी कार्रवाई
अभियान शहर के लगभग हर मुख्य मार्ग पर चलेगा, जिनमें शामिल हैं—
गांधी मैदान क्षेत्र
जीपीओ से पटना जंक्शन गोलंबर तक
बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल सब्जी मंडी
कंकड़बाग कॉलोनी से चिरैयाटांड़ पुल होते हुए करबिगहिया
गांधी मैदान से हथुआ मार्केट
बैरिया बस स्टैंड, पहाड़ी जीरो माइल, मेट्रो स्टेशन क्षेत्र
हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा बाललीला, कंगनघाट, गुरु के बाग
नेहरू पथ, पटना जंक्शन, बोरिंग कैनाल रोड
राजेंद्र नगर टर्मिनल, जेपी गंगा पथ, अटल पथ
डाकबंगला—पटना जंक्शन, राजा बाजार, कारगिल चौक—NIT
अशोक राजपथ, गोरिया टोली—जीपीओ, कंकड़बाग रोड, अनिसाबाद, सगुना मोड़
ये सभी इलाके अतिक्रमण, जाम और अव्यवस्था से सबसे अधिक प्रभावित हैं, इसलिए इन्हें अत्यावश्यक जोन में रखा गया है।