शराब तस्करों का 'बेसमेंट गेम' ओवर: मद्य निषेध विभाग ने 275 लीटर विदेशी शराब के साथ गैंग को दबोचा, ब्रेजा और पिकअप जब्त
Patna - बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाने वाले तस्करों के खिलाफ पटना मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में स्थित 'ओम साईं गेस्ट हाउस' के अंडरग्राउंड गोदाम में छापेमारी की गई। विभाग की टीम ने घेराबंदी कर मौके से 32 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा लगभग 275 लीटर आंकी गई है।
4 तस्कर गिरफ्तार: ब्रेजा कार और पिकअप वैन भी जब्त
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन के दौरान मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजय कुमार, रंजीत कुमार, आलोक कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है। इनमें से तीन तस्कर वैशाली (हाजीपुर) के रहने वाले हैं, जबकि एक पटना का निवासी है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक ब्रेजा कार और एक पिकअप वैन को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
साढ़े 3 लाख की शराब: हाजीपुर से पटना तक जुड़े तार
बरामद की गई विदेशी शराब की बाजार में कीमत करीब 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि तस्करों ने गेस्ट हाउस के नीचे बने बेसमेंट को अवैध भंडारण का अड्डा बना रखा था। पटना मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, एसआई राकेश कुमार सिंह और एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व वाली टीम अब इस सिंडिकेट के 'असली खिलाड़ियों' की तलाश में जुटी है, ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
Report - anil kumar