मेयर बनाम पुलिस! सीता साहू ने PM मोदी से लगाई गुहार, बोलीं-‘परिवार को किया जा रहा टारगेट’
Patna Mayor: पटना नगर निगम की बैठक में हुए विवाद के बाद मेयर सीता साहू और उनके बेटे शिशिर सिन्हा पर कार्रवाई को लेकर मामला गरमा गया है।

Patna Mayor: पटना नगर निगम की बैठक में हुए विवाद के बाद मेयर सीता साहू और उनके बेटे शिशिर सिन्हा पर कार्रवाई को लेकर मामला गरमा गया है। मेयर ने अब इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिकायत की है और अपने परिवार के खिलाफ "अनुचित और अवैध कार्रवाई" का आरोप लगाया है।
11 जुलाई को पटना नगर निगम की बैठक के दौरान हंगामा हुआ था।कई वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर के बेटे शिशिर सिन्हा ने बैठक में शामिल होकर गाली-गलौज और मारपीट की।उन्होंने आरोप लगाया कि शिशिर को बैठक में आने का कोई अधिकार नहीं था, बावजूद इसके वे बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे।
वार्ड पार्षदों ने गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कराया, जिसमें शिशिर और उनके गार्ड पर मारपीट के आरोप हैं।पटना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।शिशिर सिन्हा का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की बात सामने आई।पुलिस ने मेयर सीता साहू के सरकारी आवास पर छापेमारी भी की थी, जिससे परिवार ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
मेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि उनके और उनके परिवार पर "अवैध और अनुचित कार्रवाई" की जा रही है।उन्होंने सवाल उठाया कि बिना वारंट पुलिस उनके घर कैसे पहुंची?मेयर ने यह भी कहा कि यह छापेमारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकती है और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
सीता साहू ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में 80% पार्षद उपस्थित थे और बहुमत से प्रस्ताव पारित हुए थे, फिर भी नगर आयुक्त ने बैठक का बहिष्कार क्यों किया?उन्होंने नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण की भी मांग की है।पटना नगर निगम में हुई हाथापाई की घटना अब राजनीतिक रंग लेती दिख रही है। जहां वार्ड पार्षद शिशिर सिन्हा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं मेयर इसे परिवार पर "झूठे केस" और प्रशासनिक दबाव की कार्रवाई बता रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पीएम मोदी इस पत्र पर कोई संज्ञान लेते हैं या नही...