Patna Metro: पटना में मेट्रो परिचालन पर मंत्री जीवेश मिश्रा का ऐलान, इस दिन से ले सकेंगे सफर का आनंद
Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया है कि इस दिन से आम लोग पटना मेट्रो के सफर का आनंद ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार अगले साल तक कूड़ा मुक्त बन जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने विभागीय उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। प्रेस कांफ्रेंस में विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि पूरे बिहार में 17 सितंबर से 19 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर 751 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मंत्री ने दावा किया कि अगले साल से बिहार में कहीं भी कूड़े का ढेर नहीं मिलेगा।
पटना और अन्य शहरों की रैंकिंग
उन्होंने बताया कि, साफ-सफाई रैंकिंग में पटना देश में 21वें स्थान पर है। गंगा किनारे के शहरों में पटना चौथे स्थान पर है। GFS सर्टिफिकेशन में पटना और गया को 3-स्टार, जबकि भागलपुर और सुपौल को 1-स्टार रेटिंग मिली। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया। 2011 में केवल 3.26 लाख घरों तक जलापूर्ति होती थी, अब यह बढ़कर 24.98 लाख घरों तक पहुंच गई है।
गंगा और नमामि गंगे योजना
बिहार के 24 गंगा किनारे शहरों में से 22 शहरों को एसटीपी (STP) से आच्छादित किया गया है। नमामि गंगे योजना के तहत 38 परियोजनाएं स्वीकृत हुईं, जिनमें से 23 पूरी हो चुकी हैं। बाकी जल्द पूरी की जाएंगी।
शवदाहगृह और शहरी विकास
उन्होंने बताया कि 41 विद्युत शवदाहगृह योजनाओं में से 7 पूरी हो चुकी हैं। गैस आधारित शवदाहगृह भी बनाए जा रहे हैं। शहरी गरीबों के लिए आवास योजनाओं का सबसे अधिक लाभ बिहार को मिला है। वहीं मंत्री ने दावा किया कि इस माह के अंत तक पटना "मेट्रो युक्त शहर" बन जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी 29 सितंबर को संभावित बिहार दौरे पर आ सकते हैं इस दौरान पीएम मोदी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।