Bihar News : सीएम नीतीश ने कैमूर में 980 करोड़ की 178 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से किया संवाद

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैमूर जिला के सरदार बल्लभभाई पटेल कॉलेज, भभुआ परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल से कैमूर जिले के लिये 980.15 करोड़ रुपये लागत की 178 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिये घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने 854.66 करोड़ रुपये की लागत से 51 योजनाओं का शिलान्यास तथा 125.49 करोड़ रुपये की लागत से 127 योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 528 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्वह सिंचाई योजना, 147 करोड़ रुपये की लागत से कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण, 66 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मन्दिर तक पथ का निर्माण, 239 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से सड़क, डिग्री कॉलेज एवं खेल मैदान आदि के निर्माण सहित अन्य 175 महत्वपूर्ण विकास योजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज, भभुआ के परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। इससे हम सभी लोगों को काफी सहूलियत मिली है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। इससे बचत होनेवाली धनराशि का उपयोग अन्य विकास कार्यों में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने, महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमलोगों को मात्र 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है। इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान ममता बहनों के मानदेय में दो गुणा बढ़ोतरी किये जाने तथा आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय की राशि में 3 गुणा वृद्धि किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कलाकारों ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन की राशि दिये जाने तथा गृह रक्षकों के दैनिक भत्ता में वृद्धि किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जब हमलोगों की सरकार बनी उस समय यहां स्वयं सहायता समूह की संख्या काफी कम थी। हमलोगों ने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या को बढ़ाना शुरू किया। आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया और अब आप सब जीविका दीदियां कहलाती हैं। हमलोगों के इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इस योजना को पूरे देश में आजीविका नाम से लागू किया। आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए। सरकार आपलोगों की हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चंद्रशेखर सिंह, कैमूर के जिलाधिकारी सुनील कुमार, कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय अधिकारीगण, लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।