Patna Metro News: पटना मेट्रो का किराया हुआ तय, जानिए सफर करने में लगेंगे कितने पैसे, इन तमाम तरह की सुविधाएं स्टेशन पर होगी मौजूद

Patna Metro News: पटना मेट्रो 15 अगस्त से शुरु हो जाएगा। पटना मेट्रो का किराया तय हो गया है। आपको मेट्रो की सफर का आनंद लेने में कितने पैसे लगेंगे आइए जानते हैं....

Patna Metro
Patna Metro rate fixed- फोटो : News4Nation

Patna Metro News: पटना मेट्रो का काम तेजी से जारी है। अगले कुछ महीनों में पटना मेट्रो का परिचालन शुरु हो जाएगा। वही अब ताजा मिली जानकारी अनुसार पटना मेट्रो का किराया भी तय हो गया है। दरअसल, पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी अनुसार पीएम मोदी 15 अगस्त को पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद राजधानी में पटना मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले चरण में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच तीन बोगी वाली मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इस मेट्रो में 150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि कुल 250 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।

इतना होगा किराया 

बता दें कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत तीन कोच वाली ट्रेन से हो जाएगी। जिसमें एक बार में 150 यात्री बैठ सकेंगे। वहीं भविष्य में जरूरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकेगी। किराया की बात करें तो पटना मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपये के बीच होगा। खास बात यह है कि कम दूरी पर अधिक किराया और लंबी दूरी पर कम किराया का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। अंतिम किराया दरें फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर तय की जाएंगी।

अगले महीने पटना पहुंच जाएगें मेट्रो कोच

जानकारी अनुसार मेट्रो कोच महाराष्ट्र से मंगवाए जा रहे हैं। जिनकी अनुमानित लागत 30 से 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कोच अगले महीने तक पटना पहुंचने की संभावना है। दरों को लेकर अभी बातचीत जारी है। वहीं, दूसरी तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन बैंगलुरु में बन रही है, जिसे पटना जंक्शन से दानापुर के बीच चलाया जाएगा।

Nsmch

पहले चरण में 26 मेट्रो स्टेशन को हो रहा निर्माण 

मालूम हो कि, करीब 19,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मेगा प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट (16.94 किमी) और नॉर्थ-साउथ (14.45 किमी) बनाए जा रहे हैं। कुल 34.39 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो दौड़ेगी। पहले चरण में 26 मेट्रो स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड होंगे। छह स्टेशनों पर ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।

मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं 

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो को पूरी तरह हाईटेक बनाया जा रहा है। कोच में एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। वहीं स्टेशनों पर फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल ऐप के माध्यम से रूट देखने और टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जानकारी अनुसार दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर पटना मेट्रो भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। 

वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन

बता दें कि, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।