GAYA NEWS : डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर गया के दलित टोला में शिविर का हुआ आयोजन, 1078 लोगों को मिला सरकारी योजनाओ का लाभ
GAYA NEWS : गया में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के शुभारंभ के मौके बगुला दलित टोले में शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने किया....पढ़िए आगे

GAYA : डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिविर का आयोजन ज़िले के सुदूरवर्ती मोहनपुर प्रखंड के बगुला महादलित टोला में किया गया, जिसका शुभारंभ ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बताते चले कि आज बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारम्भ तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के 600 लाभुकों को एकमुश्त राशि का अंतरण किया गया । इस कार्यक्रम में मंत्री सहकारिता विभाग डॉ० प्रेम कुमार, जिलाधिकारी, डीडीसी, सिटी एसपी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय से वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी गया द्वारा मोहनपुर के बगुला महादलित टोला में आयोजित अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विकास शिविर पहुंचे। औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की इस कार्यक्रम का जिले में विधिवत शुरुआत 19 अप्रैल को होगा,जिसका रोस्टर तैयार के लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को को निर्धारित टोला में शिविर आयोजित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि एक भी पात्र लाभुक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दो महीना में 3500 से ऊपर अनुसूचित जाति जनजाति के टोला में अभियान चलाकर राज्य सरकार की 22 प्रकार की विभिन्न योजनाओं को आप सभी के बीच लाभ पहुंचाया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा शिविर में कुल 1078 लोगो को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया गया है जिनमें मुख्य रूप से 79 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। 11 लाभुकों को उज्ज्वला योजना से अच्छादित करवाया गया, 59 लाभार्थियों को औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला करवाया गया, 49 छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकन करवाया गया, 78 लोगों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादित करवाया गया, 89 लोगों को आधार कार्ड बनवाया गया, 40 लोगों को कुशल युवा प्रोग्राम कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लाभ दिलाया गया , 15 लोगों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाया गया, 235 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड/ स्वास्थ्य कार्ड /हेल्थ कार्ड बनवाया गया, 135 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करवाया गया, 30 लोगों को बास भूमि बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया, 15 लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाया गया, 04 लोगों को बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाया गया, 08 लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना से लाभान्वित कराया गया, 129 लाभुकों को ई-श्रम कार्ड बनवाया गया, 121 स्थान पर हर घर नल का जल योजना का आच्छादन करवाया गया, 25 लोगों को प्रधानमंत्री जन धन योजना/ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिलाया गया, 11 लोगों को बिजली कनेक्शन दिलवाया गया, 50 लोगों को जीविका समूह/ सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा गया, 24 लोगों को स्वच्छ भारत मिशन /ग्रामीण लोहिया स्वच्छता अभियान/ सामुदायिक शौचालय का लाभ दिलाया गया।इसके पश्चात आज बगुला ग्राम पंचायत में तीन नई योजना का भी चयन किया गया, जिसमें ग्राम बगुला में आवासीय विद्यालय के सामने सोख्ता का निर्माण, ग्राम बगुला में राकेश मिस्त्री से अजीत मियां के खेत तक नाली मरम्मती, ग्राम बगुला में केदार पासवान से जगदीश शिक्षक के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण शामिल है।
गया से मनोज की रिपोर्ट