Patna Metro: पटना मेट्रो के सफर का विस्तार, जनवरी से मलाही पकड़ी तक दौड़ेगी पटना मेट्रो, किराया कितना, जानें

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के प्राथमिक कॉरिडोर में जनवरी से नियमित परिचालन शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक कुल 6.107 किलोमीटर का निर्माण अंतिम चरण में है ...

Patna Metro
जनवरी से मलाही पकड़ी तक दौड़ेगी पटना मेट्रो- फोटो : social Media

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के प्राथमिक कॉरिडोर में जनवरी से नियमित परिचालन शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक कुल 6.107 किलोमीटर का निर्माण अंतिम चरण में है और दिसंबर तक तमाम सिविल कार्य मुकम्मल कर लिए जाएंगे। इस रूट पर मेट्रो का परिचालन शुरू होते ही राजधानी में आवागमन को नई रफ़्तार और सहूलियत मिलेगी। फिलहाल खेमनीचक स्टेशन पर मेट्रो का ठहराव प्रस्तावित नहीं है, क्योंकि देरी से जमीन उपलब्ध होने के चलते यहां स्टेशन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। अनुमान है कि निर्माण शुरू होने के बाद इसे तैयार होने में लगभग छह माह का वक़्त लगेगा।

बता दें  छह अक्तूबर से आईएसबीटी से भूतनाथ तक करीब 2.9 किलोमीटर में मेट्रो सेवाएं चालू हैं। इसी कड़ी में भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक ट्रैक बिछाने से लेकर ओवरहेड बिजली व्यवस्था तक का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। मलाही पकड़ी से 90 फीट रोड तक पटरी बिछाने, बिजली के खंभे और तार लगाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उधर, खेमनीचक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म आकार ले चुका है, मगर स्टेशन परिसर और टिकट काउंटर क्षेत्र का निर्माण अभी बाकी है। भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशनों को दूसरी तरफ से जोड़ने का काम भी जारी है, जिसमें भूतनाथ और आईएसबीटी पर गतिविधियां तेज़ रफ़्तार से चल रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह से खरमास शुरू होने के कारण उद्घाटन कार्यक्रम रोक दिया जाएगा और अब परिचालन का औपचारिक शुभारंभ जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। मेट्रो प्रशासन ने प्राथमिक कॉरिडोर (रेड लाइन) के लिए किराया भी तय कर दिया है। तीन किलोमीटर तक यात्रा के लिए 15 रुपये और तीन से छह किलोमीटर तक 30 रुपये किराया निर्धारित है। वर्तमान में यात्री भूतनाथ से आईएसबीटी तक 15 रुपये में सफ़र कर रहे हैं, जबकि मलाही पकड़ी तक परिचालन शुरू होने पर आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक का किराया 30 रुपये हो जाएगा।इस तरह राजधानी पटना में मेट्रो सेवा का दायरा बढ़ने से आम लोगों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक सफ़र का नया विकल्प मिल जाएगा।