Patna News : Youtuber मनीष कश्यप की पिटाई, PMCH में जूनियर डाक्टरों से विवाद के बाद जमकर बवाल
Manish Kashyap News: पटना के PMCH में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई से हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली है. घटना के पीछे जूनियर डाक्टरों से विवाद बना कारण

N4N डेस्क: राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब यूट्यूबर मनीष कश्यप की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना के सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कियाे. विवाद और घटना की पुष्टि करते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएमसीएच कैंपस में मारपीट की घटना हुई है.मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया. और फिर वाद विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर पिटाई की गई. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. विदित हो कि मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है.
यूट्यूबर के साथ क्यों हुई मारपीट?
PMCH परिसर में मारपीट की इस घटना के पीछे की स्पष्ट वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बाबत पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की घटना के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. कुछ लोगों ने बताया कि यूट्यूबर संभवतः कैंपस में किसी मरीज की पैरवी करने पहुचे थे. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से उनकी बहसबाजी शुरू ही जो विवाद की वजह बनी है.