पटना में पुलिस की करतूत पर हंगामा, घूस नहीं देने पर दुकानदार को बेहोश होने तक पीटा, शिकायत करने पर थाने में बंद करने की धमकी, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, पुलिस का छुटा पसीना

पटना में गरीब लिट्टी-चोखा दुकानदार को घूस न देने पर मार-पीट कर अधमरा कर दिया गया।आरोप है कि जब पीड़ित थाना शिकायत लेकर गईं, तो पुलिस ने उन्हें थाने में बंद करने की धमकी दी।...

Bihar Police
पटना पुलिस को घूस नहीं देने पर दुकानदार को बेहोश होने तक पीटा- फोटो : social Media

Patna Police: बिहार के सरकार कहते हैं कि पुलिस जनता की मित्र है। पुलिस विभाग के अफसर भी यही सिखाते हैं, लेकिन दानापुर पुलिस शायद इसे नहीं समझ पाई। गरीब लिट्टी-चोखा दुकानदार को घूस न देने पर मार-पीट कर अधमरा कर दिया गया। कथित तौर पर  घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिसवालों ने हाजत में बंद करने की धमकी तक दे दी।  पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी में मंगलवार देर शाम एक पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया। आरोप है कि लिट्टी-चोखा बेचने वाले दुकानदार जितेंद्र प्रसाद को बाइक सवार चार पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर आए पुलिसकर्मियों ने दुकान पर सामान फेंकना और पैसों की मांग करना शुरू किया। जब जितेंद्र ने विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें इतनी बेरहमी से मारा कि वह बेहोश होकर गिर पड़े।

पास की दुकान पर बैठी रेखा देवी ने बताया कि उन्होंने और अन्य लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी सुनने को तैयार नहीं थे। जैसे ही आसपास के लोग जमा हुए, पुलिसकर्मी मौके से भाग गए।

जितेंद्र की बेटी का आरोप है कि जब वे दानापुर थाना शिकायत लेकर गईं, तो पुलिस ने उन्हें थाने में बंद करने की धमकी दी। परिवार ने यह भी कहा कि इलाके में खुलेआम शराब बिकती है, लेकिन पुलिस उस पर कार्रवाई करने की बजाय गरीब दुकानदारों पर जुल्म ढाती है।

दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।