Patna Chandan Mishra Murder: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या से सनसनी! बिहार में बढ़ते अपराध पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा-मुझे मिल रही धमकी...'
Patna Chandan Mishra Murder:पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच सांसद पप्पू यादव को शेरू सिंह से धमकी मिली है।

Patna Chandan Mishra Murder: पटना के चर्चित पारस अस्पताल में दिनदहाड़े वार्ड के अंदर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे कुख्यात अपराधी शेरू सिंह का हाथ है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद शेरू सिंह ने खुद सांसद पप्पू यादव को फोन कर इस मामले से दूर रहने की धमकी दी है।
पप्पू यादव को मिली शेरू सिंह की धमकी: क्या कहा गया?
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को मीडिया के सामने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि चंदन मिश्रा की हत्या के कुछ ही समय बाद उन्हें एक फोन कॉल आया।कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्पष्ट रूप से कहा, “ये जो आरा का शेरु है, जो मर्डर करवाया हमको फोन करवाया है. पप्पू यादव को कह दीजिए इस मर्डर में हाथ ना डाले।”इस तरह खुलेआम एक सांसद को धमकी मिलना न केवल बिहार की स्थिति को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
पप्पू यादव के गंभीर आरोप
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बिहार में हर दिन तीन दर्जन से ज्यादा अपराध हो रहे हैं।उन्होंने कहा, “यहां नेता और अधिकारी आपस में मिले हुए हैं। कोई निवेशक यहां आने की हिम्मत नहीं करेगा। बिहार अब ‘अपराध की राजधानी’ बन गया है।”पप्पू यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का तथाकथित सुशासन अब सिर्फ नाम का रह गया है। जातिगत आधार पर अपराधियों को संरक्षण और वोट दोनों मिलते हैं।
चंदन मिश्रा की हत्या: अब तक की पुलिस जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में शेरू सिंह मुख्य संदिग्ध है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।सवाल उठ रहे हैं कि दिनदहाड़े अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की वारदात कैसे हो गई और अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो सकते हैं?
बिहार में अपराध और राजनीति का गहरा नाता
यह पहली बार नहीं है जब बिहार में अपराध और राजनीति का मेल देखने को मिल रहा है। पहले भी बृजबिहारी प्रसाद, ननकू यादव जैसे मामलों में अपराधियों और राजनीतिक संरक्षण की बात सामने आ चुकी है।अब चंदन मिश्रा की हत्या ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है।