40 लाख के तेल से भरे ट्रक के लुटेरों को पटना पुलिस ने झारखंड से पकड़ा, लूटा गया माल भी जब्त

40 लाख के तेल से भरे ट्रक के लुटेरों को पटना पुलिस ने झारखंड

Patna - खबर राजधानी पटना से है जहां पटना पुलिस ने इंटर स्टेट लूट गैंग का भंडाफोड़ किया है। दरअसल पिछले 24 सितंबर को गौरीचक थाना में ब्रांडेड खाने के तेल से लदे ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया था। लूटे गए तेल की कीमत 40 लाख रूपए बताई गई थी। अपराधी इस ट्रक को लूटकर झारखंड के बोकारो चले गए थे। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने जानकारी की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

इससे पहले बिहार के पटना से 40 लाख रुपये मूल्य के खाद्य तेल लदे ट्रक लूटकांड की जांच करने गौरीचक थाने की पुलिस शुक्रवार को बोकारो पहुंची थी। बिहार पुलिस ने बालीडीह थाना क्षेत्र से डीके पांडेय व चास थाना क्षेत्र के सदर बाजार से गणेश गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

 कार्रवाई के दौरान दोनों थानों की पुलिस मौजूद थी. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार की शाम गौरीचक (पटना) पुलिस रवाना  हुई थी। 

पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि ट्रक लूटने का मकसद क्या था। इस लूटकांड में कितने व्यक्तियों की संलिप्तता रही। साथ ही, गिरोह में कितने लोग हैं। गिरोह का जाल कहां-कहां तक फैला है। गिरोह के सदस्यों ने अब तक कितने ट्रक लूटकांड को अंजाम दिया है। 

हालांकि मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है। यह सारा माल कोलकाता से चलकर बिहार पहुंचा था और बिहार से लूटकर अपराधी इसे झारखंड ले गए थे। पुलिस ने लूटे हुए ट्रक और सामान के अलावा एक  कार भी जब्त किया है।

यह है पूरा मामला  

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगनी निवासी रमेश यादव ने गौरीचक थाने में 24 सितंबर को एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रमेश ने कहा कि उसका भाई मुकेश यादव ट्रक जेएच 02एडब्ल्यू 3211 का चालक है। 23 सितंबर को सुबह सूचना मिली कि उसका भाई, जो ट्रक में तेल लोड कर कोलकाता से पटना जा रहा था, को अपराधियों ने दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में रोड के किनारे फेंक दिया है