Bihar Politics - पिता लालू यादव पर अभद्र बयान देने को लेकर तेज प्रताप आगबबूला, कहा – सीएम नीतीश का दिन पूरा हो गया है

Bihar Politics - पिता लालू यादव के लिए अभद्र टिप्पणी किए जाने पर तेज प्रताप यादव ने सीम नीतीश कुमार को जमकर सुुनाया है। तेज प्रताप का सीएम को इस तरह नहीं बोलना चाहिए।

Bihar Politics - पिता लालू यादव पर अभद्र बयान देने को लेकर त

Vaishali : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कथित तौर पर 'ससुरा' कहने पर सियासी पारा चढ़ गया है। लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है।

अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ का दौरा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिन पूर गया है'।

"मुख्यमंत्री होते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग"

जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से नीतीश कुमार की टिप्पणी के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने गुस्से में जवाब दिया: "नीतीश कुमार का दिन पूर चुका है। अभद्र भाषा किसी भी नेता के लिए, चाहे वह किसी भी दल का हो, शोभा नहीं देता है। मुख्यमंत्री होते हुए नीतीश कुमार ने हमेशा से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं, महिलाओं को पकड़ लेना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना, यह सब तो करते रहे हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उन पर मुकदमा हो।"

तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा और अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस बयानबाजी ने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिससे राजद और जदयू के बीच तनाव और बढ़ गया है।

REPORT - RISHAV KUMAR