पति जेल में, पत्नी चला रही थी 'काला साम्राज्य': जाने कौन है पटना की 'लेडी डॉन', कमर में पिस्टल खोंसकर चलती थी
पटना सिटी में पुलिस ने अपराध की दुनिया में दहशत फैलाने वाली 'लेडी डॉन' सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया है। 35 मामलों के आरोपी पति जयकांत के जेल जाने के बाद सुमन देवी ने उसका पूरा 'काला साम्राज्य' संभाल लिया था।
Patnacity : पटना पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चौक थाना पुलिस ने इलाके में दहशत का पर्याय बन चुकी 'लेडी डॉन' सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने कुख्यात पति के जेल जाने के बाद उसका पूरा गैंग और आपराधिक साम्राज्य चला रही थी।
35 मामलों का आरोपी है पति, पत्नी पर भी 11 केस
सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि 14 तारीख को समकालीन अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि धवलपुरा इलाके में लेडी डॉन सुमन देवी घूम रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
सुमन देवी का रिकॉर्ड

उस पर हत्या और मद्य निषेध (शराबबंदी कानून उल्लंघन) समेत कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका पति जयकांत पटना का टॉप-10 अपराधी रहा है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे 35 गंभीर मामले दर्ज हैं। उसे तीन महीने पहले ही पुलिस ने जेल भेजा था।
पति के जेल जाते ही बन गई 'डॉन'
जयकांत के जेल जाने के बाद सुमन देवी ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और पति की गद्दी संभाल ली। इलाके में चर्चा है कि वह घर से निकलते वक्त अपनी सुरक्षा और रौब झाड़ने के लिए साथ में पिस्टल लेकर चलती थी। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 107 के तहत अपराध से अर्जित उसकी संपत्ति को जब्त करने की अनुशंसा की गई है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
हथियार के साथ एक और बदमाश गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में मालसलामी थाना पुलिस को भी सफलता मिली है। पुलिस ने टॉल प्लाजा के पास से छोटू उर्फ रवि रौशन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसे भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Report - rajnish