Bihar News: पटना में मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar News: पटना में मादक पदार्थों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। साथ ही 4 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।

4 smugglers arrested
4 smugglers arrested- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पटना पुलिस ने नशे के कारोबार में लगी एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान 40 किलो अफीम, तीन क्विंटल डोडा और करीब छह लाख रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।

चार तस्कर गिरफ्तार  

एसएसपी पटना के मुताबिक, गिरफ़्तार आरोपियों में तीन तस्कर झारखंड के रहने वाले हैं, जबकि एक की पहचान नालंदा निवासी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की काली कमाई से अर्जित संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

खबर अपडेट हो रही है...

पटना से अनिल की रिपोर्ट....