Big Breaking: एक और इंजीनियर के पटना समेत विभिन्न ठिकानो पर निगरानी की ताबड़तोड़ छापेमारी

पटना में एक और इंजीनियर की अकूत कमी पर निगरानी दस्ते की छापेमारी,अबतक आय से अधिक 125% संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिली है.वही 73 लाख 32 हजार से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करने के सुबूत मिले है.रेड देर रात तक जारी रहने की संभावना जताई

Big Breaking: एक और इंजीनियर के पटना  समेत विभिन्न ठिकानो पर
पटना में एक और इंजीनियर के विभिन्न ठिकानो पर निगरानी की ताबड़तोड़ छापेमारी - फोटो : Reporter

N4N डेस्क: राजधानी पटना में एक और  इंजीनियर की अकूत कमाई आपको चौंका सकती है.दरअसल, इस वक्त कि बड़ी खबर राजधानी से है जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की बड़ी छापेमारी चल रही है.दरअसल निगरानी विभाग ने मिली शिकायत पर असिस्टेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैा राजधानी पतन के बेहद पॉश इलाको में शुमार बोरिंग रोड स्थित बोरिंग रोड के श्रीकृष्ण पूरी थाना के कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे स्नेह एनक्लेव  के फ्लैट समेत कई ठिकानो पर छापेमारी की जा रही. इस छापेमारी दस्ते का नेतृत्व  निगरानी विभाग के डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे है. मिल रही जानकारी के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर नागेन्द्र कुमार मोकामा में तैनात है. 

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब इस घूसखोर सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ निगरानी दस्ते के द्वारा छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक समाप्ति अर्जित करने मामले में निगरानी विभाग लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर करवाई कर रही है. बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष करवाई मे 70 से ज्यादा शिकायतें मिली जिसमें 60 से ज्यादा  मामले दर्ज हुए और अबतक 69 गिरफ्तारियां हुई है. इस छापेमारी में क्या कुछ बरामदगी होती है इसका खुलासा निगरानी विभाग द्वारा रेड की प्रक्रिया पूरी होने पर की जाएगी. 

इस छापेमारी के बाबत निगरानी अन्वेषण ब्यूरों ने बताया है कि ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक साथ  असिस्टेंट इंजीनियर के पटना और मोकामा  स्थित आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी शुरू कर दी गई. आरोपी अस्सिटेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार मूलतः  गया जिले के चन्दौती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजाप गांव के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में वह पटना के बोरिंग रोड स्थित सरदार पटेल पथ, उत्तरी श्री कृष्णापुरी अंतर्गत स्नेह प्लाजा अपार्टमेन्ट के फ्लैट सं0-4बी में  रहते है. इन्ही तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. दस्ते को अबतक आय से अधिक 125% संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिली है. वही 73 लाख 32 हजार  से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करने के सुबूत मिले है. रेड देर रात तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.  यह जानकारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आधिकारिक तौर पर दी है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट